आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) आगरा में 3 अगस्त को 345 बूथों पर बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लग रही है. अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो तुरंत लगवाएं. स्लॉट भी खुले हुए हैं..
60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
प्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रयास कर रहा है. 3 अगस्त मंगलवार को टीका उत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस दिन अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहा है. शासन की ओर से इस दिन 60 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए आगरा में 60 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग को मिल चुके हैं.
345 बूथों पर लगेगी वैक्सीन
आगरा में स्वास्थ्य विभाग 3 अगस्त को वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन के अनुसार इस दिन पूरे जिले में 345 बूथों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. देहात के 15 ब्लॉक में 20—20 कलस्टर बनाए गए हैं. यहां 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अगर जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है वो लोग भी यहां आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. ऐसे लोगों का हाल की हाल पंजीकरण कराते हुए टीका लगाया जाएगा. हालांकि जो लोग पहले से पंजीकरण करा चुके हैं उनको प्राथमिकता दी जाएगी.
स्लॉट ओपन होते ही हुए फुल
बता दें कि आगरा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार और मंगलवार को वैक्सीन लगाने के स्लॉट खोल दिए गए हैं. लेकिन स्लॉट खुलने के कुछ ही घंटों बाद अधिकतर स्लॉट फुल हो गए हैं. अभी स्लॉट खुले हुए हैं और लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सोमवार को 62 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि आगरा में अब तक 6 लाख 89 हजार 491 पुरुष और 5 लाख 2 हजार 216 महिलाओं ने वैक्सीन लगवा ली है. दोनों में से एक लाख 87 हजार 757 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली है.