आगरालीक्स…(5 December 2021 Agra News) यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटें मांग रहा वैश्य समाज. कहा—टिकट नहीं दी तो राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाएंगे. आज से शुरू की अधिकार यात्रा.
40 दिवसीय अधिकारी यात्रा का शुभारंभ
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर से 40 दिवसीय अधिकार यात्रा का शुभारंभ रविवार से किया गया है. यात्रा का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर सुमंत गुप्ता की जन्म स्थली मैनपुरी के क्रिश्चियन कॉलेज मैदान से हुआ. प्रदेश सरकार के मंत्री महेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए हजारों वैश्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने विभिन्न राजनैतिक दलों से कहा कि प्रदेश के आगामी चुनावों में 106 वैश्य बाहुल्य क्षेत्रों से वैश्य प्रत्याशियों को टिकट देने का काम करें अन्यथा हम राजनेतिक पार्टियों को सबक सिखाने का काम भी कर सकते है.
अब हम अपने समाज को जिताने का काम करेंगे
डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश मै वैश्यों की आबादी लगभग 18 से 20 प्रतिशत है. यूपी में हमारे वैश्य समाज की लगभग 100 सीटों पर दावेदारी बनती है जिसे किसी भी प्रकार नकारा नहीं जा सकता. राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव विनय अग्रवाल ने महाकुंभ का मंचीय संचालन करते हुऐ उपस्थित सभी से कहा कि हमने दूसरे समाज के लोगो के के लि बहुत दरी बिछाली. धन, तन देकर जिताया है अब अपने समाज के प्रत्याशियों के लिए तन, मन धन से जीतना है और विभिन्न राजनैतिक दलों से अपने अधिकार के लिए टिकट किसी भी कीमत पर हासिल करनी है. आगरा से राष्ट्रीय, प्रादेशिक, मंडल, जिला, शहर के महिला, पुरुष पदाधिकारियों का काफिला प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल के नेतत्व में कार्यक्रम संयोजक मुरारी प्रसाद अग्रवाल के सानिध्य में यहां पहुंचा. सुबह वॉटर वक्र्स स्थित अतिथि वन से प्रमुख समाजसेवी कामता प्रसाद अग्रवाल द्वारा रवाना किया गया.