आगरालीक्स… #आगरा में #वैलेंटाइन वीक में आज का दिन (11 फरवरी) #प्रॉमिस-डे के रूप में मनाया जा रहा है। आगरा के कैफे, गिफ्ट गैलरियां गुलजार हैं।
आगरा के युवा वर्ग में है खासा उत्साह
वैलेंटाइन वीक बड़े शहरों की तरह आगरा में भी प्रेमी युगल उत्साह के साथ मनाते हैं। प्रॉमिस डे के दिन प्रेमी युगल अपने रिश्ते को मजबूत करने का वादा करने के साथ और जिंदगी भर एक दूसरे का साथ देने की सौगंध खाते हैं। होटल, कैफे और गिफ्ट गैलिरियों में जाते हैं। एक दूसरे को उनकी पसंद का गिफ्ट भेंट करते हैं।

कैफे हाउस में नये-नये आइटम, युवा वर्ग का जमावड़ा
संजय प्लेस स्थित सी-कैफे के संचालक पुलकित गुप्ता ने बताया कि वैलेंटाइन वीक में उनके कैफे पर भव्य सजावट की गई है। युवाओं की पसंद के रोजाना नये-नये आइटम बनाए जा रहे हैं.। चॉकलेट डे पर विशेष कॉफी आकर्षण का केंद्र रही कैफे में प्रेमी युगल भी काफी संख्या में आ रहे हैं। शहर के अन्य कैफे और गिफ्ट गैलियों में भी इन दिनों भीड़ है।
14 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुलने से बढ़ेगी रौनक
आगरा के प्रमुख स्कूल-कॉलेज 14 फरवरी को खुल रहे हैं। कोरोना स्कूल-कॉलेज बंद होने से भी प्रेमी युगल पूरी तरह से नहीं मिल पा रहे थे। सोशल मीडिया ही इस वीक में उनके प्रेम के इजहार का जरिया बना हुआ था। युवा वर्ग का कहना है कि स्कूल-कॉलेज इस दिन से खुलने का निर्णय सराहनीय है। साथ ही युगल ने आशंका जताई है कि इस दिन कुछ हिंदूवादी संगठन इसमें खलल भी डाल सकते हैं
- 11 February 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Cafe in Agra
- gift Galleries in agra
- Promise Day in Agra
- Valentines week in Agra
- Valentines Week: Cafes and gift galleries buzzed with youth on Promise Day...#agranews