आगरालीक्स.. आगरा के सेंट पॉल चर्च कॉलेज के बाहर बच्चों को लेने के लिए खडी वैन को पुलिस ने पंचर कर दिया, वैन चालकों ने जाम लगा दिया, बच्चों के घर न आने पर परिजन परेशान रहे। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
सेंट पॉल चर्च कॉलेज की सेकेंड यूनिट एमजी रोड पर है। यहां दोपहर के समय स्कूल की छुटटी के दौरान जाम लग जाता है, रोड पर वैन खडी रहती हैं। इससे परेशानी होती है। शुक्रवार को वैन खडी हुई थी, स्कूल की छुटटी होने वाली थी, इसी बीच पुलिसकर्मियों ने एमजी रोड पर खडी वैन के टायर पंचर कर दिए। कुछ ही देर बाद स्कूल की छुटटी हो गई, वैन चालकों ने बच्चों के परिजनों को फोन कर दिया कि वे अपने बच्चों को ले जाएं, वैन पंचर कर दी गई हैं, उन्हें वैन से घर तक नहीं छोडा जा सकेगा।
स्कूल के लिए दौडे परिजन
वैन के न आने की जानकारी होने पर परिजन स्कूल के लिए दौडे, इस दौरान स्कूल में खडे बच्चे बिलखने लगे, परिजनों के पहुंचने के बाद बच्चे घर पहुंच सके।
वैन चालकों ने लगाया जाम
वैन में पंचर करने के विरोध में वैन चालक एकजुट हो गए और एमजी रोड पर जाम लगा दिया। इसे लेकर काफी देर तक सेंट पॉल चर्च कॉलेज सेकेंड यूनिट के बाहर जाम लगा रहा।
Leave a comment