Vibrant Olympiad in Agra on 26th December, winners will get attractive gifts…know full details#agranews
आगरालीक्स…(8 December 2021 Agra News) आगरा में हो रहा ऐसा ओलम्पियाड, जीते तो गोवा घूमने को मिलेगा, और भी बहुत कुछ गिफ्ट्स. जानें पूरी डिटेल्स…
26 को होगा वाईब्रेंट ओलम्पियाड
अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर ढेरों उपहार पाने का मौका ताजनगरी के विद्यार्थियों के लिए 26 दिसम्बर को आने वाला है। इस दिन कक्षा 5-12 तक के विद्यार्थियों के लिए वाइब्रेंट ओलम्पियाड का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रत्येक कक्षा के विजेता प्रतिभागी को गोवा जाने के मौके के साथ अन्य आकर्षक उपहार मिलेंगे, जिससे विद्यार्थी अपनी प्रोत्साहित होकर अपनी पढ़ाई पर और बेहतर तरीके से केन्द्रित हो सकें।
पोस्टर विमोचन कर दी जानकारी
देव नगर, खंदारी स्थित वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक वैभव सिंह ने ओलम्पियाड के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि ओलम्पियाड में ताजनगरी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। ओलम्पियाड ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों रूप में आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इसमें भाग ले सकते हैं।
ओलम्पियाड में प्रत्येक कक्षा के टॉपर को सिंगल पैरेन्ट्स के साथ गोवा ट्रिप का मौका मिलेगा। इसके साथ आईआईटी जेई व नीट की तैयारी के लिए 90 फीसदी तक स्कॉलरशिप मिलेगी।
स्पोर्ट्स इवेंट स्पर्धा भी
इसके साथ 19 दिसम्बर को कक्षा 5 से 12 के विद्यार्थियों स्पोर्ट्स ईवेन्ट स्पर्धा (क्रिकेट, बेडमिन्टन, वालीबाल, खो-खो, रेस, कबड्डी, शॉटपुट) का आयोजन भी किया जा रहा है। वैभव सिंह ने बताया कि कोराना काल के कारण बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो आईआईटी जेई की तैयारी नहीं कर सके। मई में परीक्षा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एकेडमी ने तीन माह में 450 घंटे का कोर्स प्रारम्भ करने जा रही है। जिसमें ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज भी शामिल होगी। डीपीपी (डेली प्रैक्टिस प्रोबल्म शीट) नियमित दी जाएंगी। डाउट सेशन के लिए अलग समय रहेगा। इस अवसर पर निदेशक वैभव सिंह, अफाक सिद्धकी, विकास कुमार, अनुराग मिश्रा शामिल रहे।