आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) आगरा से गाजियाबाद गई थी बारात. दूल्हे ने निकाह से पहले कर दी 10 लाख की डिमांड..उसके बाद जो हुआ वो वीडियो में देखें…
पैसे न मिलने पर किया था शादी से इनकार
आगरा से गाजियाबाद गई एक बारात में दूल्हे पक्ष की जमकर पिटाई हो गई. बताया जाता है कि दूल्हे ने निकाह से कुछ समय पहले 10 लाख रुपये की डिमांड रख दी. पूरी रकम न मिलने पर दुल्हन से शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर आक्रोशित दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मीडिया रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि दुल्हन पक्ष ने बाद में दूल्हे की तहकीकात की तो वो पहले से शादीशुदा निकला और वह पहले ही दो निकाह कर चुका था. गाजियाबाद पुलिस ने दूल्हा व उसे पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद में बालाजी विहार के रहने वाले मोहम्मद अनस ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन का निकाह आगरा में सिकंदरा में रहने वाले मुजम्मिल हुसैन से तय किया था. 12 दिसंबर को बारात गाजियाबाद के अर्थला स्थित वृंदावन मैरिज होम पहुंची. बताया जाता है कि दावत होने के बाद दूल्हा व उसके पिता ने लड़की पक्ष से दस लाख रुपये की डिमांड रख दी. पूरी रकम न मिलने पर उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष का कहना था कि वह तीन लाख रुपये कैश और हीरे की अंगूठी पहले ही दे चुके हैं.इसके अलावा और खर्च करने की की स्थिति में नहीं है.
दूल्हे को जमकर पीटा
बताया जाता है कि जब दूल्हे ने पूरी रकम न मिलने पर निकाह करने से इनकार कर दिया तो दुल्हन पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने दूल्हे को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने किसी तरह दुल्हे को बचाकर उसे बिना निकाह उसको वहां से ले गए.
तीसरा निकाह कर रहा था मुजम्मिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसर लड़की के भाई ने बाद में दूल्हे के बारे में पता किया तो पता चला कि वह पहले भी शादियां कर चुका है और इस बार वह तीसरा निकाह कर रहा था. हर बार ऐन वक्त पर लड़की पक्ष से दहेज में ज्यादा कैशमांगता है और इसी तरह रिश्ता तोड़ देता है. उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. शुक्रवार 17 दिसंबर को मोहम्मतद अनस ने दूल्हा मुजिम्मल हुसैन व उसके पिता महमूद हुसैन के खिलाफ थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है.