आगरालीक्स…. आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक ने फूड प्लाजा के मैनेजर को थप्पड़ जड़ा, जानें कारण, रेलवे ने जांच बिठाई, सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए क्लिक करें।
आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक के पद पर मोहम्मद अरशद तैनात हैं। रविवार सुबह कैंट स्टेशन पर फूड प्लाजा के बाहर नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फूड प्लाजा के सहायक प्रबंधक सुशील कुमार का आरोप है कि सुबह 7.30 बजे स्टेशन के निदेशक मोहम्मद असशद फूड प्लाजा में आए। फूड प्लाजा से उन्हें बाहर धक्का मारते हुए ले गए। पूछा ये बाइक किसने खड़ी की है, जब उन्होंने बाइक किस की है इसकी जानकारी न होने की बात कही तो गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया और धक्का मारां
1 मिनट से अधिक के वीडियो में थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे स्टेशन निदेशक
सोशल मीडिया पर मंगलवार को वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आगरा कैंट के स्टेशन निदेशक मोहम्मद अरशद फूड प्लाजा के सहायक प्रबंधक सुशील कुमार को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 1.37 मिनट का है।
कराई जा रही जांच
इस मामले में चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी हिमांशु शेखर का मीडिया से कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, वायरल वीडियो के आधार पर आगरा कैंट स्टेशन के निदेशक मोहम्मद अरशद की जांच कराई जा रही है।