आगरालीक्स…. आगरा में पंचायत चुनाव में मतपेटिकाएं लूट ले गए दबंग, बूथ पर दोबारा होगा मतदान, दोपहर एक बजे तक 36 फीसद मतदान।
आगरा में पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र और ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान पदों के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक 36 फीसद मतदान हो चुका है।
दबंग लूट ले गए मतपेटिकाएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में रिहवाली, फतेहाबाद में मतदान चल रहा था। इस बूथ पर 451 वोट हैं, यहां फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में लडाई हो गई थी। इसके बाद बूथ पर कुछ लोग पहुंचे, फायरिंग कर मतपेटिकाएं ही लूट ले गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने बूथ पर दोबारा मतदान कराने के लिए कहा है, मतपेटिकाएं लूट ले गए दबंगों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
आगरा में 1 बजे तक मतदान फीसद
फतेहपुर सीकरी -43
अछनेरा -41
एत्मादपुर- 39 .4
बाह -39 .4
खेरागढ -38 .89
जगनेर- 38
पिनाहट -38
अकोला -36. 51
शमशाबाद -36
फतेहाबाद- 36
बरौली अहीर -36
बिचपुरी -35. 94
सैया -34
जैतपुर कला -31. 5
खंदौली -30