आगरालीक्स…(15 June 2021 Agra News) आगरा के प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. मुख्य आरोपी विष्णु प्रकाश रावत की 25 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
शहीद नगर की संपत्ति जब्त
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी मर्डर केस में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु रावत की शहीद नगर स्थित 25 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है. पुलिस ने इस संबंध में एनाउंसमेंट भी किया है कि इस संपत्ति में अभी कोई खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है. एसपी सिटी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.
19 दिसंबर को सरेशाम किया था मर्डर
बता दें कि सात महीने पहले 19 दिसंबर को आगरा के सदर में रहने वाले प्रापर्टी डीलर हरेश पचौरी की राजपुर चुंगी बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी. सीसीटीवी में बाइक सवार युवक गोली मारते हुए दिखाई दिए थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपित विष्णु प्रकाश रावत, भानू प्रताप मुदगल, अरुण, शूटर सचिन कंजा और उसे साथी आकाश समेत 8 लोगों को अरेस्ट किया था. ये सभी आरोपी जेल में हैं तथा आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद था. आरोपी विष्णु प्रकाश रावत ने ही हरेश पचौरी का मर्डर कराया था.