Video: Anupam Kher learns love song from Guru Randhawa behind Taj Mahal in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल के पीछे अनुपम खेर ने गुरु रंधावा से सीखा प्यार भरा गाना..रंधावा ने कहा—कोई लड़की है…देखिए दोनों के बीच का मजेदार वीडियो
आगरा में पिछले काफी समय से ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग चल रही है. फिल्म के लिए मुख्य कलाकार अनुपम खेर, गुरु रंधावा, साईं मांजरेकर जैसे कलाकार यहां शूटिंग कर रहे हैं. अनुपम खेर तो पिछले काफी समय से आगरा में ही हैं. गुरु रंधावा भी अपने हिस्से की शूटिंग के लिए लगातार आगरा आ भी रहे हैं.

लेकिन ताजमहल के पीछे गुरु रंधावा और अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अनपुम खेर कहते हैं कि उन्हें कोई गाना सिखा दो. इस पर रंधावा कहते हैं कि कैसा गाना. अनुपम बोलते हैं कि प्यार भरा गाना. इस पर रंधावा कहते हैं कि मानके चलो सामने कोई लड़की है तो अनुपम टोकते हुए कहते हैं कि उन्हें लड़की के लिए खुद ही गाना सीखना है. इस पर रंधावा और अनपुम के बीच जो बातचीत चल रही होती है वो काफी मजेदार होने लगती है. आप भी देखें वीडियो नीचे…