आगरालीक्स…दिवाली पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान. होली तक प्रदेश के 15 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त मिलेगा गेहूं, चावल, चीनी, खाद्य तेल और नमक….वीडियो में देखें सीएम योगी का पूरा भाषण
इस बार दिवाली पर केंद्र हो या फिर राज्य सरकार हर कोई राहत देने का ही काम कर रहा है. जनता को महंगाई से निजात दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बुधवार शाम को जहां केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी 5 और 10 रुपये घटाने का निर्णय लिया गया तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हुए भव्य आयोजन में प्रदेश की 15 करोड़ गरीब जनता को सबसे बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. यहां आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि होली तक प्रदेश की 15 करोड़ जनता को गेहूं और चावल ही नहीं बल्कि, चीनी, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं और कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र किया और उन्हें जनता के हितकारी बताया.