अलीगढ़लीक्स.. (शरद यादव, चमन शर्मा) अलीगढ़ में थाने में भाजपा विधायक और एसओ के बीच मारपीट, दोनों के कपडे फटे। भाजपा विधायक का अरोप एसओ ने पैसे लेकर कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जिस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया उस मामले में कार्यकर्ता ने दूसरी पक्ष के खिलाफ कई दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था।
भाजपा के इगलास से राजकुमार सहयोगी विभायक हैं। उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था, उस मामले में थाना गोंडा के एसओ अनुज सैनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि एसओ ने दूसरे पक्ष से पैसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। कार्यकर्ता की पिटाई भी लगाई, इस मामले में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी थाना गोंडा पहुंचे।
थाने में भाजपा विधायक और एसओ के बीच मारपीट
थाने में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और एसओ अनुज सैनी के बीच विवाद गर्मा गया। इसके बाद मारपीट हो गई, भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी का आरोप है कि एसओ अनुज सैनी और उनके साथ दो दरोगाओं ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, उनके कपडे फट गए।
यह है मामला
रविवार को थाना गोंडा के निवासी रोहित वार्ष्णेय व उसके भाई भाजपा युवा नेता ललित वार्ष्णेय पर हमला कर दिया था। रोहित वार्ष्णेय उस दिन शाम करीब 6:00 बजे अपने भाई ललित वार्ष्णेय के साथ बस स्टैंड स्थित बांस वाली गली से होकर जिम जा रहे थे इसी दौरान कस्बा निवासी तस्लीम खान, निजाम खां, मंगला पुत्र नूरुद्दीन खां, यूनुस खां पुत्र कलुआ खां ने उन्हें देखकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने पर हाथ में लाठी डंडों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया रोहित वार्ष्णेय के सिर व ललित के हाथ में गंभीर चोट में आई थीं दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कर दिया था अब जैसे ही वह जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर कस्बा गांव गोंडा पहुंचे तो पता चला कि दूसरे पक्ष ने रोहित वाष्र्णेय पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।
थाने पहुंचे अन्य विधायक, पुलिस अधिकारी पहुंचे
भाजपा विधायक के साथ मारपीट की जानकारी होने पर बरौली क्षेत्र के विधायक ठाकुर दलवीर सिंह भी पहुंच गए, एसपी देहात सहित पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। इनके बीच में भी नोंकझोक हुई।
भाजपा सांसद, विधायकों की सर्किट हाउस में बैठक
इस मामले में भाजपा के एटा से सांसद राजवीर सिंह राजू, अलीगढ से सांसद सतीश गौतम सहित विधायकों की सर्किट हाउस में बैठक हुई, इसके बाद वे डीएम से मिलने चले गए। वहीं
मानव महाजन, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई ना होने पर आंदोलन किया जाएगा।