Video: Crowd of devotees gathered in the Shiv Temple’s on the first Monday of Sawan in Agra#agranews
आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी आस्था. राजेश्वर मंदिर पर मेला. वीडियो और फोटो देखें. संभावित तीसरी लहर से बेफिक्र दिखे लोग
मंदिरों के बाहर लंबी—लंबी लाइनें
आगरा में सावन के पहले सोमवार को कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस की जमकर अनदेखी की गई. शिवालयों पर भले ही आनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की गई हो लेकिन सोमवार को शहर के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भोले के दर्शनों और जलाभिषेक को पहुंचे लोगों की मंदिरों के बाहर लंबी लंबी लाइनें तक देखी गईं. आगरा के श्री मन:कामेश्वर मंदिर में तो सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं. पहले सोमवार को राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए दूर—दूर से भक्त पहुंचे. यहां मंदिर के बाहर काफी लंबी लाइन लोगों की देखी गई जो कि जलाभिषेक करने के लिए यहां पहुंचे थे.
अधिकतर ने नहीं पहना था मास्क
प्रशासन ने भले ही शहर के शिवालयों में एक बार में 50 लोगों को ही दर्शन की अनुमति और मेला पर प्रतिबंध के आदेश दिए हों लेकिन कोरोना को लेकर जारी की गईं इन सभी निर्देशों का असर कहीं भी नहीं दिखाई दिया. मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों का पहरा जरूर था लेकिन लोगों की भीड़ के आगे वो भी बेवस नजर आए. इनमें से अधिकतर लोग तो मास्क भी नहीं पहने हुए थे.
राजेश्वर मंदिर पर लगा मेला
इधर प्रशासन ने मेले पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन सोमवार को राजेश्वर मंदिर पर लोगों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि वो किसी मेले से कम नहीं लग रही थी. पहले की तरह ही यहां पर मेले जैसा नजारा नजर आया. लोग कोरोना की तीसरी लहर से बेफिक्र होकर घूमते हुए दिखाई दिए. कुछ ही लोग मास्क लगाए हुए थे.