आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा के 5 युवक नदी में डूबे. मूर्ति विजर्सन के लिए गए थे. बैलेंस बिगड़ा और डूबते चले गए नदी में. इस इलाके के रहने वाले थे पांचों युवक
पार्वती नदी में गए थे मूर्ति विसर्जन करने
धौलपुर के बसेड़ी इलाके में बहने वाली पार्वती नदी में शुक्रवार को पांच युवक डूब गए. पांचों युवक आगरा के रहने वाले थे. सभी मूर्ति विसर्जन करने के लिए गए थे लेकिन विसर्जन करते समय अचानक बैलेंस बिगड़ा और एक के बाद एक पांचों युवक नदी में समा गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की तलाश के लिए नदी में गोताखोर उतारे. गोताखोरों ने नदी में सभी को निकाला लेकिन तब तक पांचों युवकों की मौत हो चुकी थी. युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
आगरा के जगनेर के रहने वाले थे सभी
जानकारी के अनुसार पांचों युवक आगरा जिले के जगनरे थाना क्षेत्र स्थित भुवनपुरा गांव के रहने वाले थे. यहां नवरात्र में देवी की स्थापना की गई थी. शुक्रवार को गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बसेड़ी आए थे. वे भूतेश्वर इलाके स्थित पार्वती नदी में मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे. बताया जाता है कि पांचों युवक गहरे पानी में उतर गए. अंदाजा न होने पर अचानक इनका बैलेंस बिगड़ा और पांचों एक एक कर नदी में समा गए. बसेड़ी थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 3 घंटे सर्च आपरेशन के बाद इनके शव निकाले. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
ये हैं मृतकों के नाम
राजेश (26 साल) पुत्र कालीचरण
रनवीर (24 साल) पुत्र कालीचरण
सत्यप्रकाश (22 साल) पुत्र परीक्षत
श्रीकृष्ण (23 साल) पुत्र रामवीर
संजय (19 साल) पुत्र घनश्याम
दो भाइयों की मौत, घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
हादसे में दो सगे भाई राजेश और रनवीर की भी मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक राजेश की एक महीने बाद शादी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. बताया जाता है कि कालीचरण के एक बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी. इनके कुल पांच बेटे थे जिनमें से तीन की मौत हो गई. परिवार बुरी तरह से टूट गया है.