आगरालीक्स…(वीडियो में देखें) आगरा (Agra) में राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird of India) की करंट लगने से हुई मौत. जीआरपी (GRP) ने तिरंगे में लपेटा शव, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार…आप भी देखें.
करंट लगने से हुई मौत
आगरा में कैंट रेलवे स्टेशन (Agra Cantt Railway Station) के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird of India) रेल के ओवर हेड वायर की चपेट में आ गया. तेज करंट लगने से मोर की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ लोगों ने इसे देखा तो इसकी जानकारी जीआरपी ने दी. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार जीआरपी प्रभारी पुलिसकर्मियो के साथ मौके पर पहुंचे. यहां एक स्ट्रैचर मंगाया गया और उस पर मोर के शव को रखा गया. ऐसा शायद पहली बार ही आगरा में देखने को मिला होगा कि मोर के शव को तिरंगे में लपेटा गया. जीआरपी आगरा (GRP Agra) ने स्ट्रैचर पर शव के ऊपर तिरंगा भी लपेटा और उसे थाने ले जाकर सम्मान के साथ रख दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीआरपी आगरा ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी. चूंकि मोर हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी है, इसलिए राजकीय सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई दी गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग जीआरपी आगरा की तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो