यूपीलीक्स…ये वीडियो देखकर आप भैंचक्के रह जाएंगे. चार सवारियों वाले आटो में बैठी थीं 19 सवारियां. चेकिंग में पुलिस ने रोका तो हैरान रह गई…एक—एक कर उतरे 19 युवक
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसमें पुलिस भी हैरान रह गई. वाहन चैकिंग कर रही पुलिस ने एक चार सवारी आटो को रोका और उसमें अधिक सवारियां बैठे होने पर सभी को उतारा. लेकिन पुलिसकर्मी तब भौंचक्के रह गए जब आटो के अंदर से चालक सहित 19 युवक एक—एक करके बाहर उतरे. पुलिस ने आटो चालक से पूछा कि ऐसे कैसे बिठाया तो चालक ने सभी को दोबारा बिठाया और फिर उतारा. पुलिस ने इसका वीडियो भी बनाया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह आटो बेधड़क हाइवे पर फर्राटा भर रहा था. आटो चालक ने कहा कि वह पहले भी इतनी सवारियां एक साथ ले जा चुका है. पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ यातायात नियमों के तहत एक्शन लिया है.