आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर जीप की बोनट पर बैठकर युवक ने किया स्टंट.(देखें वीडियो) अब पुलिस हिरासत में, गाड़ी भी सीज…
आगरा में एक युवक को हाइवे पर जीप की बोनट पर बैठकर स्टंट करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवक के वीडियो पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और युवक को अरेस्ट कर लिया जबकि जिस गाड़ी पर वह स्टंट कर रहा था, उसे सीज कर दिया.
मामला थाना अछनेरा क्षेत्र का है. आगरा—जयपुर हाइवे पर एक युवक चलती हुई जीप की बोनट पर बैठता है और फिर वह उस पर कई स्टंट करता है. कभी वह चलती जीप पर खड़ा हो जाता है तो कभी वह हाथ ऊपर करता है. युवक का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस तक भी पहुंच गया. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने थाना अछनेरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए, वाहन को 207 एमवी एक्ट में किया गया सीज.