Agra News: 1000 birds will be freed from captivity on new year morning in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अनोखी होगी नई साल की सुबह. 1000 पक्षी किए जाएंगे कैद से मुक्त….भरेंगे आकाश की उड़ान
आगरा में नया साल बेहद खास होने वाला है और इस नये साल को खास अंदाज में आगरावासी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. यह आयोजन अनोखा होगा क्योंकि नये साल की पहली सुबह एक हजार पक्षियों को कैद से मुक्त किया जाएगा. यह काम शहर के खेल संघों और सामाजिक संगठन करने जा रहे हैं. संगठन और खेल संघ के पदाधिकारी अपने खर्चें पर इन परिंदों को कैद से मुक्त कर आकाश की ओर उड़ान भरने के लिए छोड़े जाएंगे. इस मामले में लोकस्वर के संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है कि पक्षियों को बेचना या पिंजरे में कैद करके रखना बहुत गलत है. उन्हें भी स्वतंत्र रहने का अधिकार है.

ये लोग करेंगे पक्षियों को कैद से मुक्त
शीतल अग्रवाल 50 चिड़ियों को कैद से मुक्त करेंगी.
करन गर्ग 100 पक्षियों को कैद से मुक्त करेंगे
मनीष राय भी 100 पक्षियों को कैद से मुक्त करेंगे.
राजीव सोई, विनोद शीतलानी, पंकज शर्मा, डॉ. दीपक मारू, संजय तोमर, डॉ. गिरधर शर्मा भी 100—100 पक्षियों को कैद से मुक्त करेंगे. इसके अलावा मदन मोहन शर्मा भी पक्षियों को पिंजरे से बाहर निकालेंगे.