आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने ‘दया’ स्टाइल में तोड़ा दरवाजा और अंदर बंद घायल युवक की बचाई जान..देखें सेल्युट करने वाला वीडियो
आगरा की थाना शाहगंज पुलिस ने घायल युवक को कमरे से बाहर निकालने के लिए जो प्रयास किया उसकी खूब सराहना हो रही है. एक युवक ने कमरा बंद कर अंदर अपने हाथ की नस काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया. सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस के दो सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर घायल पड़े युवक को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया.
मामला चौकी सराय ख्वाजा क्षेत्र का है. यहां गृह क्लेश के चलते एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली और इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने तेज और दिमाग वाले प्रयासों से न सिर्फ दरवाजा तोड़ा बल्कि समय पर युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस की इस तत्परता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं.