आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर वाटर वर्क्स से लेकर अब्बूलाला की दरगाह तक चला बुलडोजर. सर्विस रोड पर खड़ी कबाड़ कारें और आटो किए जब्त. बुलडोजर ने कार को ऐसे उठाया जैसे कोई कागज हो…देखें वीडियो
नगर निगम और एनएचएआई ने हाईवे सर्विस रोड पर संयुक्त रुप से अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाए। सड़क किनारे वाहन रिपेयरिंग सेंटरों पर खड़ी की गयीं कबाड़ कार और ऑटो को इस दौरान कार्रवाई कर जब्त कर लिया गया। अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने उनकी एक न चली। दुकानदारों का आरोप था कि कार्रवाई से पूर्व उन्हें अवगत नहीं कराया गया जबकि नगर निगम अधिकारियों का कहना कि वह लगातार अतिक्रमण के खिलाफ मुनादी करा रहा है।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने विगत दिनों बैठक के दौरान निगम अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों और नेशनल हाईवे पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में गत दिवस ही नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों के साथ वाटर वर्क्स से सिकंदरा चौराहा तक निरीक्षण कर वहां से अतिक्रमण हटवाये जाने पर जोर दिया था। शनिवार दोपहर को नगर निगम और एनएचएआई की अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने संयुक्त रुप से वाटर वर्क्स से सर्विस रोड पर अभियान चालू किया।
इस दौरान सर्विस रोड के किनारे मोटर मैकेनिक का काम करने वाले कुछ लोगों ने कबाड़ कारों और ऑटो को सड़क पर कब्जा जमाने के उद्देष्य से खड़ा किया हुआ था। इन वाहनों के कारण वहां पर जाम की स्थिति बन रही थी। प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर बुलडोजर की सहायता से तीन कबाड़ कारों और दो ऑटो को मौके से जब्त कर अपने वाहनों में लाद कर नगर निगम भेज दिया। इसके अलावा चार लोहे के बोर्ड और एक ठेल को भी जब्त किया गया। अब्बूलाला की दरगाह तक चलाये गये अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
इस दौरान अन्य अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अभियान लगातार जारी रहेगा अतः वे सड़कों से अपने सामान आदि को हटा लें। सुल्तानगंज की पुलिया पर हाइवे किनारे सर्विस रोड पर मिट्टी की मूर्तियां बनाने वालों को एक माह में सर्विस रोड को खाली कराने की चेतावनी दी गई है।
अभियान में नगर निगम की ओर से प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह, जेडएसओ राजीव बालियान ने भाग लिया। इससे पूर्व नगर की ओर से खंदारी चौराहे के आसपास अभियान चलाकर 26 ठेल धकेल दस तिरपाल और दुकानों के आगे निकाले गये चार टिनशेड हटवाये गये। हरी पर्वत जोन में घटिया आजम खां क्षेत्र से प्लास्टिक के गिलास जब्त कर पन्द्रह सौ रुपये का जुर्माना दुकान दार से वसूला गया। देहली गेट पर बाबू गुलाराय की मूर्ति के आसपास से भी ठेल धकेलों को हटवाया गया।