आगरालीक्स …आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट के पास पर्यटक पर कुत्ते का हमला, पर्यटक के गिरने के बाद भी काटता रहा कुत्ता, वीडियो देखकर आपको भी लग जाएगा डर।
आगरा में गुरुवार सुबह से ही ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ थी। ताजमहल के पूर्वी गेट के बाहर स्थित रेस्टोरेंट के पास से होकर पर्यटक ताजमहल के प्रवेश द्वार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग का कुत्ता आया, उसने एक पर्यटक के पैर को पकड़ लिया। पर्यटक बचने के लिए आगे भागा लेकिन कुत्ते ने पैर नहीं छोड़ा।
गिरने के बाद भी काटता रहा कुत्ता
पर्यटक गिर गया, इसके बाद भी कुत्ता काटता रहा। पैर में काटने के बाद कुत्ता भाग गया। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में कुत्ते द्वारा पर्यटक पर किए गए हमले को देख लोग भी दहशत में आ गए हैं।