आगरालीक्स…आगरा में ट्रेनी महिला एसआई बोली—इंस्पेक्टर साहब थाने में करते हैं अश्लील हरकत, रात में कमरे पर बुलाते हैं. इंस्पेक्टर और दरोगा निलंबित…..
आगरा के थाना एत्माद्दौला की ट्रेनी महिला एसआई की शिकायत के बाद थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र व वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. महिला ट्रेनी एसआई द्वारा इंस्पेक्टर पर उसके साथ थाने में अश्लील हरकतें करने और रात को कमरे में सोने के लिए बुलाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महिला ट्रेनी एसआई ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नरेट से की जिसके बाद इस प्रकरण की जांच एसीपी एत्मादपुर को सौंपी गई है. फिलहाल प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
आगरा में ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने पुलिस आयुक्त को शिकायत की है, आरोप लगाए हैं कि 17 मार्च को जब से थाने पर आमद कराई, इंस्पेक्टर ने फोन पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया, आफिस में बिठाकर अश्लील बातें करते थे, होली के दिन अपने आफिस में बिठाकर गलत हरकत की. विरोध करने पर धमकाया, कहा कि बात नहीं मानी तो रिपोर्ट दे दूंगा, नई नौकरी लगी है वह भी छूट जाएगी.
थाने से बाहर कमरा लेने की कहने पर जीटी में लिखाई रपट
आरोप है कि इंस्पेक्टर अपने कमरे पर सोने के लिए बुलाते थे, जब ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने थाने से बाहर कमरा लेने को कहा तो जीटी में रपट लिखा दी. महिला सब इंस्पेक्टर छुटटी पर गई तो उसकी लॉकेशन निकलवा ली, आरोप है कि इंस्पेक्टर शादी करने के लिए कहते हैं और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं.
रात में फोन कर कमरे में बुलाया
आरोप है कि 20 जून को इंस्पेक्टर ने रात में फोन किया, कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि इस मामले में एसीपी एत्मादपुर को जांच सौंपी गई है, आरोप गंभीर हैं.