आगरालीक्स…आगरा में बारिश के बाद जाम और जलभराव. इस रास्ते से होकर न जाएं तो बेहतर होगा. दोनों तरफ की सड़क पर पानी भरा है. जाम में फंसे हैं इस वक्त काफी वाहन. देखें वीडियो
आगरा में करीब डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश तो थम गई लेकिन बारिश के बाद अब जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के एमजी रोड से लेकर हाइवे सिकंदरा चौराहा तक हर ओर जाम हो रखा है. इसके अलावा बोदला, दिल्ली गेट, मदिया कटरा, लोहामंडी, शाहगंज आदि भी ऐसे मार्ग हैं जहां भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
मदिया कटरा होकर न जाएं तो बेहतर
सबसे बुरा हाल इस समय मदिया कटरा से कैलाशपुरी जाने वाले रास्ते का है. यहां सड़क के दोनों ओर एक तो पानी भरा हुआ है और दूसरा यहां जाम विकट का लगा हुआ है. वाहन चालक यहां बुरी तरह से फंसे हुए हैं और बमुश्किल इस रास्ते को कोसते हुए बाहर निकल रहे हैं.
झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर
आगरा में आज शाम चार बजे के बाद हुई झमाझम बारिश सेशहर तरबतर हो गया है. गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन जलभराव काफी जगह हो गया है. कई सड़कें तो ताल तलैया बन गई हैं.