आगरालीक्स…. आगरा से लारेंस विश्नोई गैंग, जिसने सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या की थी उसके शार्प शूटर सहित तीन अरेस्ट , शार्प शूटर ने होटल मालिक द्वारा एक करोड़ की रंगदारी न देने पर की थी 18 राउंड फायरिंग वीडियो के लिए क्लिक करें.
होटल जी क्लब और डेज, जयपुर के मालिक अक्षय गुरनानी निवासी फंटियर कॉलोनी आदर्श नगर जयपुर के वाटस एप पर कॉल आर्ठ, कॉल करने वालों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, होटल मालिक ने रुपये नहीं दिए तो उन्हें वाटस एप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
19 राउंड फायरिंग की
28 जनवरी को होटल मालिक अक्षय गुरनानी होटल रेडिसन ब्लू जयपुर से अपने होटल डेज जा रहे थे, लारेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटरों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की, होटल मालिक पर 19 राउंड फायरिंग की गई। उनके होटल पर भी फायरिंग की लेकिन वे बाल बाल बच गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर विश्नोई गैंग ने होटल मालिक पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी। इस मामले में जवाहर सर्किल जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
आगरा में छिपे थे विश्नोई गैंग के शूटर, अरेस्ट
राजस्थान पुलिस होटल मालिक पर हमला करने वाले विश्नोई गैंग के शार्प शूटर की तलाश में जुटी थी, पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के शार्प शूटर आगरा में छिपे हैं। उन्होंने आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह की मदद ली, पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में आगरा पुलिस और स्वाट टीम ने जैतपुर से विश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर को अरेस्ट कर लिया।
इन्हें किया गया अरेस्ट
आगरा पुलिस ने विश्नोई गैंग के शार्प शूटर बीकानेर के एमपी कालोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, ऋषभ उर्फ यशचंद्र और बाह की डिफेंस कालोनी निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला हैं। गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान पुलिस को दी गई है।