आगरालीक्स…आगरा में पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी—लंबी लाइनें. जानें अचानक क्यूं अपनी गाड़ी की टंकी को फुल करवा रहे हैं लोग… देखें वीडियो
आगरा में इस समय पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है. मंगलवार दोपहर को आगरा के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की काफी भीड़ दिखाई दी. इसका कारण हड़ताल पर चल रहे ट्रक चालक बताए जा रहे हैं. लोगों को आशंका है कि ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल का स्टॉक खत्म न हो जाए. हालांकि आगरा के पेट्रोल पंप पर अभी फिलहाल स्टॉक की कोई कमी नहीं है, पेट्रोल पंपों पर स्टॉक भरपूर है. लेकिन इसके बावजूद वाहन चालकों की भीड़ शहर के हर पेट्रोल पंपों पर दिखाई दे रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नये कानून के विरोध में हड़ताल की जा रही है. ट्रक और बस चालकों द्वारा इस कानून का जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है और वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी सहित देश के 10 राज्यों में इनका जबर्दस्त विरोध देखने को मिल रहा है. ट्रक चालकों की इस हड़ताल का असर अब धीरे—धीरे दिखने भी लगा है. लोगों को आशंका है कि इस हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर स्टॉक की कमी हो जाएगी ऐसे में हर कोई अपनी गाड़ी चाहे वह दोपहिया हो या फिर चारपहिया उसकी पेट्रोल—डीजल की टंकी को फुल करवाने के लिए जा रहा है.