आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी से सरेराह एनसीसी कैडेट की साइकिल चोरी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर…देखें वीडियो
आगरा के राजा की मंडी से बुधवार को दोपहर एक एनसीसी कैडेट की साइकिल बदमाश चोरी कर ले गया. सरेराह साइकिल चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोर आता है और साइकिल देखकर निकल जाता है, थोड़ी देर में वह वापस आता है और साइकिल को चलाकर ले जाता है. पीड़ित एनसीसी कैडेट ने इसकी जानकारी राजा की मंडी पुलिस चौकी में दी है.
पथौली के सुचेता की रहने वाली रवीना खान पुहत्री सुलेमान आगरा कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है. रवीना एनसीसी कैडेट भी है. बुधवार को रवीना राजा की मंडी में वैष्णवी ज्वेलर्स के सामने रहने वाली अपनी सीनियर वंशिका अग्रवाल से मिलने के लिए यहां साइकिल से आई थी. रवीना ने वंशिका के घर के सामने सड़क पर साइकिल को खड़ा किया और घर में चली गई. दोपहर करीब 12 बजकर दस मिनट पर एक चोर रवीना की साइकिल को चोरी कर ले गया. सीसीटीवी में साइकिल चोरी की वारदात कैद हो गई है. घटना की जानकारी राजा की मंडी पुलिस चौकी में दी गई है.