आगरालीक्स….आगरा के गैंगस्टर की 1.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क. पुलिस ने आरोपी के घर कराई मुनादी. 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं इस गैंगस्टर पर. देखें कुर्की का वीडियो
आगरा के थाना शाहगंज में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अली शेर कुरैशी की 1.20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. आज पुलिस ने आरोपी के घर मुनादी करते हुए यह कार्रवाई की. आरोपी अली शेर पर अलग—अलग थानों में करीब 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि लोहामंडी में रहने वाला अली शेर कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ लूट, किडनैपिंग, अलवा, फिरौती, गुंडा एकट सहित कई गंभीर धाराओं में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अली शेर पर दो बार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर भी लगााया जा चका है.
पुलिस कमिश्नर के कोर्ट में चल रहे मामले में आज कुर्की के आदेश पर पुलिस ने आरोपी अली शेर कुरैशी की 1.20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. दोपहर को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स अली शेर के सैयद पाड़ा स्थित घर पर पहुंची. यहां पुलिस ने मुनादी कराई और उसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की. एसीपी ने बतायाि क आरोपी अपराध और अनैतिक तरीकों से संपत्ति अर्जित की थी, जिसके चलते यह कदम उठाया गया.