आगरालीक्स ..(वीडियो न्यूज).. आगरा के आरबीएस कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार समाप्त। भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों ने शिक्षकों से वार्ता की, आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम को देखते हुए चीफ प्रोक्टर डॉ. संजीव पाल सिंह, कर्मचारी संजय और जल सिंह पर दर्ज मुकदमा खत्म किया जाएगा। ( Video News : RBS, Degree College, Agra Teachers & Employees end strike)
साथ ही इंस्पेक्टर हरीपर्वत सहित अन्य पुलिस कर्मियों की जांच कराई जा रही है। एक सप्ताह में जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एडीशनल सीपी केशव चौधरी और डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने आरबीएस कॉलेज पहुंच कर शिक्षक और कर्मचारियों से वार्ता की। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया, सोमवार से शिक्षक और कर्मचारी कॉलेज के सभी कार्य करेंगे।
ये था मामला
आरबीएस कॉलेज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कॉलेज के चीफ प्रोक्टर डॉ. संजीव पाल सिंह डंडे से ई रिक्शा चालक को मार रहे थे और उनके साथ कर्मचारी संजय और जल सिंह थे, पिछले गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ था, थाना हरीपर्वत पुलिस ने चीफ प्रोक्टर और दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया था। तीनों को थाने से जमानत मिल गई थी, इसके बाद से शिक्षक और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था। मुकदमा खत्म करने और हरीपर्वत इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे।