आगरालीक्स…कैमरा के सामने आए भोले बाबा, बोले—होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है, एक दिन जाएगा ही…2.50 मिनट का पूरा वीडियो देखें. हाथरस घटना पर क्या कहा
हाथरस में दो जुलाई को हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद आज भोले बाबा उर्फ साकार हरि पहली बार पूरी तरह से कैमरे के सामने आए हैं और इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं 2 जुलाई की घटना से दुखी और उदास हूं लेकिन जो होनी को कौन टाइल सकता है, उसे कौन रोक सकता है. जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है. आगे वीडियो में उन्होंने कहा कि हमारे अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह और प्रत्यक्षदर्शियों ने हमें जहरीले स्प्रे के बारे में बताया है. उसके अनुसार यह सच है कि इसमें साजिश है. हमारे अनुयायियों को एसआईटी और न्यायिक आयोग पर पूरा भरोसा है. टीम सच्चाई सामने लाएगी.
12 साल बाद पहुंचे पैतृक गांव कासगंज में
आज भोले बाबा उर्फ साकार हरि 12 साल बाद अपने पैतृक गांव कासगंज के बहादुरनगर में बने आश्रम में पहुंचे. उनके वकील एपी सिंह ने यह जानकारी दी. गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आश्रम के बाहर सेवादारों का भी कड़ा पहरा है. भोलेबाब ने अपना पहला आश्रम यहीं 1999 में स्थापित किया था. इसके बाद से अन्य जगह आश्रम बनाने का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन 12 वर्षों के बाद बुधवार को वह अचानक अपने पैतृक गांव में बने आश्रम में अधिवक्ता के साथ पहुंचे और सीधे अंदर चले गए.