आगरालीक्स…मथुरा में स्कूल बस में लगी आग. बच्चों को लेकर जा रही थी इस प्रतिष्ठित स्कूल की बस. चीख पुकार मची. वीडियो देखें…
आगरा मंडल के मथुरा जिले में दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस में हाइवे पर आग लग गई. आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे पर जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां के पास यह आग की घटना हुई. बस दोपहर को छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी तभी अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई.
इधर स्कूल बस से धुआं निकलते देख और बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े. उन्होंने किसी तरह समय रहते सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पर बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस भी आ गई. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.