Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Video News: Slipped tongue of the minister who is counting the achievements of the UP government….#mainpurinews
आगरालीक्स…सरकार की उपलब्धियां गिना रहे मंत्री की फिसली जुबान. वीडियो में बेटियों के लिए कह दी ऐसी बात कि अब हो रही किरकिरी…देखें वीडियो
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. सरकार की उपलब्धियों को उनके मंत्रियों और विधायकों द्वारा लोगों को बताई जा रही हैं लेकिन मैनपुरी में प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान की जुबान ऐसी फिसल गई जिससे उनकी अब किरकिरी हो रही है. वीडियो में उन्होंने बेटियों के लिए ऐसी बात बोल दी जो कि उल्टी हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
अनूप प्रधान मैनपुरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं और वह प्रदेश में राजस्व राज्य मंत्री हैं. शनिवार को वह यहां जिला योजना की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. कलक्ट्रेट सभागार में वह पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का जिक्र करते समय सुरक्षित की जगह असुरक्षित बोल दिया. वीडियो में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व जो उत्तर प्रदेश की स्थिति भी उसमें 6 सालों में बड़ा परिवर्तन दिखाई दिया है. इसका सकारात्मक परिणाम ये है कि चाहे रात हो या दिन, 24 घंटे हमारी बहन—बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. पत्रकार वार्ता में सुरक्षित की जगह असुरक्षित बोलना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसकी चर्चाएं भी चल रही हैं.