आगरालीक्स…आगरा की एसएन इमरजेंसी में गार्ड से मारपीट करने पर चार डॉक्टरों पर कड़ा एक्शन. गार्ड से माफी भी मंगवाई..देखें वीडियो
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में गार्ड के साथ मारपीट करने के मामले में चार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दो डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है तो वहीं दो को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.
बाइक खड़ी करने पर हुआ था विवाद
एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार रात को डॉक्टरों का बाइक खड़ी करने को लेकर गार्ड रोहताश और उदयवीर के साथ विवाद हो गया था. डॉक्टरों ने गार्ड की पिटाई लगा दी थी. मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड को जांच सौंपी गई. मारपीट करने वाले दो जूनियर डॉक्टर नॉन पीजी के थे तो वहीं दो डॉक्टर इंटर्न एमबीबीएस कर चुके हैं.
गार्ड से माफी मांगी, हुआ समझौता
एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि प्रोक्टोरियल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. टीपी सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों जूनियर डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है तो वहीं दोनों इंटर्न को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. चारों डॉक्टरों ने गार्ड से भी माफी मांग ली है और गार्ड ने भी समझौता कर लिया है.