Agra News: 23 dog breeds like Pitbull and Rottweiler will be banned!…#agranews
आगरालीक्स…इंसानों के लिए खतरा हैं ये कुत्ते. पिटबुल और रॉटविलर जैसे 23 डॉग ब्रीड्स होंगे बैन! सरकार की चेतावनी. जानें 23 प्रजाति के इन कुत्तों के नाम
पिटबुल, रॉटविलर जैसे विदेशी नस्लों के 23 कुत्तों को सरकार ने इंसानों के लिए खतरा बताया है और इन कुत्तों को बैन करने की सलाह दी है. इसके अलावा मिस्क और क्रॉस ब्रीड के कुत्तों पर भी रोक की सिफारिश की गई है. सरकार ने सभी राज्यों को इन कुत्तों को बैन करने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
इम्पोर्ट पर लगाएं बैन
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि डॉग्स की इन 23 ब्रीड के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया जाए. केंद्र ने कुत्तों के हमले में इंसानी मौतों के बढ़ते मामले देखते हुए राज्यों से कहा कि वे इन 23 ब्रीड के डॉग्स को न सिर्फ इम्पोर्ट रोकें, बल्कि इनकी ब्रीडिंग और बिक्री पर भी रोक लगाएं. 23 डॉग ब्रीड की लिस्ट में रॉटविलर और पिटबुल भी शामिल हैं. हाल ही में इंसानों पर डॉग अटैक्स के केस में इन ब्रीड्स के डॉग का नाम आया है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन डॉग्स को मिक्स ब्रीड्स और क्रॉस ब्रीड्स पर बैन लगाया जाए. एनिमल वेलफेयर बॉडीज और एक्सपटर्स की एक कमेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट पर एक रिपोर्ट सबमिट की है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है.
जिनके यहां पहले से पले हुए हैं, उनको करना होगा ये काम
केंद्री ने राज्यों को खत लिखा और कहा कि लोक प्रशासन इन डॉग्स की बिक्री और ब्रीडिंग के लिए लाइसेंस या परमिट न जारी करें. इन ब्रीड्स के जो डॉग्स पहल सेपाले जा रहे हैं, उनकी नसबंदी की जाए जिससे आगे ब्रीडिंग को रोका जा सके.
इन 23 कुत्तों पर बैन की सलाह
पिटबुल टेरियर
तोसा इनु
अमेरिकन स्टेफोर्डश्याायर टेरियर
फिला ब्रासीलिरियो
डोगो अर्जेंटीना
अमेरिकन बुलडॉग
बोएसबोएल
कनगाल
सेंट्रल एशियन शेफर्ड
काकेशियन शेफर्ड
साउथ रशियन शेफर्ड
टोनजैक
सरप्लानिनैक
जापानी तोसा एंड अकिता
मास्टिफ्स
रॉटलवियर
टेरियर
रोडेशियन रिजबैक
वोल्फ डॉग्स
कनारियो
अकबाश
मॉस्को गार्ड
केन कार्सो