आगरालीक्स…आगरा में बिल्डर राजीव गुप्ता के हत्याकांड में आरोपी ने गवाह को मारे दनादन चांटे. आरोपी के भाई की इस हरकत का वीडियो वायरल….देखें वीडियो
आगरा में बिल्डर राजीव गुप्ता के हत्याकांड में गवाह को पीटने का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी का भाई गवाह को दनादन चांटे मार रहा हैं. मामले में गवाह की ओर से आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है. बता दें कि 14 जुलाई को थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर एक में स्थित टीआरएस मॉल में बिल्डर राजीव गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उनके साझेदार अशोक तोमर पर गोली मारने का मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की थी. इस मामले मेंअशोक तोमर और उसके बेटे सोनू तोमर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
शरद गुप्ता ने बतया कि उन्होंने टीआरएस माल पर बोदला के माहोर नगर में रहने वाले अशोक कुशवाह को चौकीदार रचखा था. वह इस मामले में प्रमुख गवाह भी है. लेकिन शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे अशोक तोमर का भाई सुनील उसके पावस पहुंचा और उसने वहां तैनात चौकीदार को बुलाकर उसे न सिर्फ धमकाया बल्कि उसके दनादन और बेरहमी से चांटे मारे. रात 11 बजकर 20 मिनट पर वह धमकी देकर चला गया. गवाह को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने चौकीदार का मेडिकल कराया है और उसकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.