आगरालीक्स…ये वीडियो देखकर होश उड़ जाएंगे. महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी की पूरी ट्रेन. ऐसे बची जान
मथुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला के ऊपर से पूरी की पूरी मालगाड़ी निकल जाती है. लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई. मामला मथुरा के जंक्शन स्टेशन का है. यहां छह महीनेसे बंद बड़े एफओबी के चालू न होने से यात्री सक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए शॉटकट अपना रहे हैं. इसी के चलते एक महिला की जान पर बन आई. ट्रैक पार करते समय अचानक खड़ी मालगाड़ी चल दी. इस पर वहां मौजूद यात्रियों ने शोर मचाकर महिला को ट्रैक पर लेट जाने के लिए कहा. महिला ट्रैक पर लेट गई और उसके ऊपर से ट्रेन निकलने लगी. बाद में ट्रेन के रुक जाने के बाद महिला उसके नीचे से बाहर निकली और राहत की सांस ली.