आगरालीक्स…बेकाबू ट्रक ने दो मंजिला मकान की दीवारों को कागज की तरह फाड़ दिया. तीन दीवारों को तोड़ते हुए पड़ोसी के घर में घुसा…वीडियो देख रह जाएंगे दंग
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे जानकार आप चौंक सकते हैं. यहां एक बेकाबू ट्रक दो मंजिला मकान की मजबूत दीवारों को कागज की तरह फाड़ते हुए दूसरे मकान में जा घुसा. हादसे के वक्त तेज धमाका हुआ. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन जिस किसी ने यह नजारा देखा वह डर गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मामला मैनपुरी के गांव गणेशपुरा में बुधवार रात का है. रात को एक बिना बॉडी का नया ट्रक किशनी से शहर की ओर आ रहा था लेकिन कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशपुरा के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह तेज रफ्तार के साथ् सड़क किनारे बने जितेंद्र कुमार के दो मंजिला मकान में जा घुसा. ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि वह तीन दीवारों को तोड़ते हुए पड़ोसी राजबहादुर के मकान में जा टकराया.

तीन दीवारों के बची फंसने के चलते ट्रक रुक गया लेकिन दोनों मकानों में रखा सामान आदि ट्रक की चपेट में आकर नष्ट हो गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था. जितेंद्र के घर में एक वृद्धा थी लेकिन वह उस समय लघुशंका के लिए गई थी. वहीं राजबहादुर के परिजन छत पर सो रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक मुकेश कुमार निवासी नगला मोहन औरंगाबाद बिहार को जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया जहां से उसे सैफई रैफर कर दिया गया है.