आगरालीक्स…आगरा में विवि के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा विषाक्त खाने के मामले में कुलपति ने जांच टीम गठित की. कहा—कर्मचारी को दिया जाएगा सहयोग
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. परिजनों ने उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. परिजनों ने मंत्री पुत्र पर उत्पीड़न का अरोप लगाया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और वे कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. कुलपति प्रो. आशुरानी द्वारा इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
कुलपति ने वीडियो में बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने की जानकारी मिली है. इस मामले के लिए जांच टीम गठित की गई है. जांच टीम द्वारा ही पूरे प्रकरण की जानकारी होगी. विवि द्वारा किसी भी कर्मचारी को किसी के भी घर अटैच करने के लिए आदेश नहीं दिया गया है. कर्मचारी के स्वास्थ्य के संबंध में एसएन प्राचार्य से भी बात की गई है. उसकी हालत स्थिर है. विवि द्वारा कर्मचारी को पूरा सहयोग किया जाएगा.
तीन सदस्यीय जांच टीम में ये हैं शामिल
प्रो. ब्रजेश रावत — सेठ पदम चन्द जैन इंस्टीट्यूट
डॉ. राजीव वर्मा, समाज विज्ञान संस्थान
उप कुलसचिव विधि.