आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में पेशाब करने पर युवक को लाठी डंडों से पीटा. वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…देखें वीडियो
आगरा की पॉश मार्केट संजय प्लेस में दुकान के पास पेशाब करने के बाद एक युवक को बुरी तरह से लोगों ने लाठी डंडों से पीट डाला. पेशाब करने को लेकर हुए विवाद के बाद पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन आक्रोशित दुकानदार युवक को पीटते रहे. हालांकि इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई जिसके बाद उनमें समझौता हो गया है.
मामला संजय प्लेस के जीजी नर्सिंग होम के पास का है. एक युवक सड़क किनारे दुकानों के पास पेशाब करने लगता है, यह देखकर दुकानदार गुस्से में आ जाते हैं. उन्होंने युवक से यहां पेशाब करने के लिए मना किया तो आरोप है कि उसने अभद्रता कर दी जिसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और लाठी डंडों से गिरा—गिराकर उसे बुरी तरह से पीट डाला.
पिटाई का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई. यहां पर दुकानदारों की भीड़ भी जुट गई. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है. कोई तहरीर नहीं दी गई है.