Agra News: Protest by lawyers in Agra for the arrest of the accused in the death of advocate Sunil Sharma…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वकीलों का प्रदर्शन. मृतक की पत्नी और भाई के साथ सड़क पर उतरे सैकड़ों वकील..
आगरा के मंगलम आधार अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर हुई अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत से वकीलों और परिजनों में आक्रोश है. ये लोग सुनील शर्मा की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 24 घंटे के आश्वासन के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मृतक सुनील शर्मा की पत्नी और भाई के साथ सैकड़ों की संख्या में वकील सड़क पर उतरे. आक्रोशित वकील एमजी रोड पर धरने पर बैठ गए. सूचना पर डीसीपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वकील लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. वकीलों के इस प्रदर्शन से एमजी रोड पर जाम की स्थिति बनी गई.
अधिवक्ता सुनील शर्मा हत्याकांड को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा हत्यारे पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार आन्दोलन किया जा रहा है. दो दिन पहले जनमंच अध्यक्ष चौ. अजय सिंह ने घोषणा की थी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी 24 घंटे में नही हुई तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा, जिसके चलते कल समय बीतने के बाद जनमंच के आहृवान पर अधिवक्ता डकैती कोर्ट के सामने जुटे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये सिविल कोर्ट परिसर आगरा में जुलूस निकाला गया तथा जुलूस गेट नंबर 1 पर पहुंचा जहां तालाबंदी की गई. अधिवक्ताओं ने आज कार्य से विरत रहने और हड़ताल की घोषणा की थी, जिसके तहत आज भी काफी संख्या में वकीलों एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन किया.