आगरालीक्स….. आगरा के कैफे में कैबिन में पड़े सोफों पर युवक युवतियों के आपत्तिजनक हालत के वीडियो वायरल होने से खलबली मची हुई है, वीडियो 2 मिनट 13 सेकेंड का है, पुलिस वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वालों की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो हरीपर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस स्थित एक कैफे का बताया जा रहा है, इस कैफे के बेसमेंट में कैबिन बने हुए हैं, इन कैबिन पर पर्दे डले हैं। एक दरोगा और दो सिपाही कैफे की जांच करने के लिए पहुंचे।

2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में पुलिस कर्मी कैफे के बेसमेंट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिसकर्मी एक एक कर कैबिन के पर्दे हटाते हैं, पर्दे के पीछे पड़े सोफों पर युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में लेटे हुए थे। वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर युवक और युवती हाथ जोड़ रहे हैं। युवती के कपड़े अस्तव्यस्त थे, युवक कहते सुनाई दे रहा है, सर एक मिनट रुक जाओ।
वीडियो किसने बनाया और वायरल किसने किया स्पष्ट नहीं
यह वीडियो किसने बनाया और वायरल किसने किया। यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में युवक युवती आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं।
घंटे के हिसाब से कैफे में कैबिन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के कैफे में घंटे के हिसाब से केबिन मिलते है, युवक और युवतियां यहां पहुंचते हैं और कैबिन ले लेते हैं। इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल
कैफे के कैबिन में युवक और युवतियों के आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं, यह वीडियो बना कैसे और वायरल कैसे हुआ, वीडियो में पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं।ै इसकी जांच की जा रही है।
मीडिया से यह है कहना
एएसपी सत्यनारायण का मीडिया से कहना है कि पुलिस ने पिछले दिनों दो कैफे चेक किए थे, एक के खिलाफ सराय एक्ट में रिपोर्ट भेजी गई है। वीडियो किसने बनाया और वायरल कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।