Video of Nia Sharma’s killer dancing moves goes viral
एंटरटेनमेंटलीक्स…निया शर्मा के किलर डांसिंग मूव्स का वीडियो वायरल. स्पोटर्स ब्रा में ‘टच इट’ पर कोरियोग्राफर के साथ कर रहीं डांस….
स्पोटर्स ब्रा में दिखी निया शर्मा, डांस होे रहा वायरल
अपनी अदाकारी से जानी जाने वाली अभिनेत्री निया शर्मा का स्पोटर्स ब्रा में डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो निया का उनके डांस प्रेक्टिस सैशन के दौरान का है. वीडियो में निया KiDi के गाने ‘टच इट’ पर असिस्टेंड कोरियोग्राफर मिताली परमार के साथ किलर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. निया ने अपने प्रेक्टिस सैशन के दौरान ब्लू कलर की स्पोटर्स ब्रा और बैगी लो वेस्ट डेनिम्स पहनी हुई है. निया के इस डांस ने सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है.
अपने बोल्ड और ग्लेमरस लुक से काफी चर्चा में रहती है
टीवी ऐकट्रेस निया शर्मा अपनी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. वह आम तौर पर भी अपनी इंसटाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती है और ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन पर भी वह अपने फैंस से बातचीत करती हुई नजर आती है. उनके ग्लैमरस फोटोज अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बने रहते है.
ब्रालेस फोटो ने मचायी थी हलचल
वैसे तो खबरों में बने रहने के लिए निया की एक सिंपल तस्वीर ही काफी है, पर कुछ समय पहले उनकी ब्रालेस फोटो सुर्खियों में थीं. इस तस्वीर में वे बिना किसी इनर वीयर के दिख रही है. केवल पिंक बटनलेस क्रॉप जैकेट और व्हाइट जींस में नजर आ रही है निया.