आगरालीक्स…शादी में जेब से 26 हजार रुपये पार करने का वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग. वीडियो में देखें कैसे चोर ने 26 सेकेंड में जेब से पार कर दिए 26 हजार रुपये
आगरा में शादी के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. शादी में चोरी करने और जेब काटने की किस तरह वारदात को अंजाम दिया जाता है, यह वीडियो उसकी एक बानगी है. यहां बारात में डांस कर रहे बारातियों की जेब से चोर ने कुछ ही सेकेंड में 26 हजार रुपये पार कर दिए. इस काम को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि जिसकी जेब काटी उसको जरा भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
ये है मामला
वीडियो 10 दिसंबर का है. थाना ताजंज के फतेहाबाद रोड स्थित तोरा चौकी क्षेत्र में एक मैरिज होम है. यहां 10 दिसंबर को बारात आई थी. बारात में बैंड बाजों की धुन पर दूल्हे के साथ बाराती जमकर नाच गाना और एंज्वॉय कर रहे थे. उसी दौरान एक शातिर भीड़ में अंदर घुस आया और उसने बाराती की जेब में हाथ डालकर बड़ी ही सफाई के साघ्थ 26 हजार रुपये पार कर दिए. बाद में जब बाराती को उसकी जेब में से 26 हजार रुपये गायब होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.