आगरालीक्स…(14 June 2021 Agra) आगरा में आनलाइन क्लास की छुटटी पर फैमिली और न्यू कपल्स हनीमून मनाने पहुंचे हिमाचल, होटल फुल, गाडियों की लंबी लाइन, पढ़े पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन….
हिमाचल में भीड़
कोविड 19 की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद लोग अब बाहर निकलने लग गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा फैमिली और न्यू कपल्स हैं. आगरा के कई स्कूलों में बच्चों की आनलाइन पढ़ाई बंद हो चुकी है. समर वैकेशन स्टार्ट हो चुके हैं. ऐसे में शहर की कई फैमिली टूर पर हैं. इसके अलावा हाल ही में हुई शादियों के बाद न्यू कपल्स भी हिल स्टेशन आदि पर जा रहे हैं. इसका असर हिमाचल प्रदेश में भी देखा गया. जहां रविवार को हजारों सैलानियों को देखा गया. कोविड 19 के कारण पिछले काफी समय से बंद यहां के होटल्स खुल गए हैं. हालांकि अभी ज्यादा होटल नहीं खोले गए हैं लेकिन पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या होने पर होटल कारोबारियों में उत्साह छा गया है. रविवार को हिमाचल के कई शहरों में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई.
राहत मिलते ही बन गए प्लान
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को काफी परेशान किया था. लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे थे. लेकिन मई माह से ही कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जाने लगा. सरकार ने भी अनलॉक करना शुरू कर दिया. कई पाबंदियों को खत्म कर दिया. ऐसे में राहत मिलते ही जून की शुरुआत से ही लोगों ने बाहर जाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया था. लोगों का सबसे पसंदीदा स्थल हिमाचल प्रदेश ही है. लेकिन यहां होटल्स बंद थे जिसके कारण जून की शुरुआत में लोग यहां नहीं जा सके. लेकिन अब यहां के होटल्स और टूरिस्ट डेस्टिनेशन खोल दिए गए हैं, ऐसे में यहां सैलानियों का जमघट लगना शुरू हो गया है.
अब फैमिली वाले मना रहे प्लान
शहर के कई स्कूलों की आनलाइन पढ़ाई 15 जून को खत्म् हो रही है. इसके बाद सभी स्कूलों में समर वैकेशन की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. ऐसे में अब आगरा की कई परिवारों ने जून के ये 15 दिन बाहर बिताने का फैसला किया है. इसके लिए वो ट्रेन्स के रिवर्जेशन चार्ट भी देख रहे हैं.
हनीमून मनाने पहुंच चुके है कपल्स
इससे पहले जून के दूसरे सप्ताह से ही आगरा के कई न्यू कपल्स हनीमून मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की वादियों में पहुंच चुके हैं. इन कपल्स का कहना है कि शादी में तो कोई उत्साह नहीं रहा. लेकिन कम से कम हम अपने हनीमून को तो किसी डेस्टिनेशन पर जाकर मना ही सकते हैं. अब तो कोविड भी कम हो गया है.