Video Viral: Director Ram Gopal Varma dancing with actress Inaya
एंटरटेनमेंटलीक्स…एक्ट्रेस के जबरदस्ती डांस कर रहे रामगोपाल वर्मा. वीडियो वायरल होने पर बोले रामगोपाल वर्मा—वीडियो में डांस कर रहा व्यक्ति मैं नहीं…देखें वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा और एक्ट्रेस इनाया सुल्ताना का बताया जा रहा है. इसमें रामगोपाल वर्मा रंगीला फिल्म के गाने हाय रामा पर एक्ट्रेस के साथ अजीबोगरीब तरीके से जबरदस्ती डांस कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी तरह—तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि कैसे नई एक्ट्रेस की मजबूरी का डायरेक्टर लोग फायदा उठाते हैं.
रामू ने कहा—मैं नहीं
वीडियो वायरल होने के बाद रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि वीडिरूो में डांस करने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूं और ये लड़की इनाया सुल्ताना नहीं है. मैं ये अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बिडेन की कसम खाकर कहता हूं.
लोगों की प्रतिक्रयाएं
Rajesh Vastarpara ने लिखा है कि दया आती है उस लड़की पर जो फिल्म में छोटे से रोल के लिए ऐसे गेंडे को अपने शरीर से लिपटने देती है। इससे अच्छा तो यह होता क्यों खेत में मजदूरी करके अपना पेट पालती, कम से कम इसे अपने जैसा सुंदर नौजवान मजदूर तो मिलता।
Nazim Ahamed ने लिखा है कि ऐसे फिल्मी डायरेक्टर और ऐसे मालदार लोग समाज के राक्षस है जो अपने पैसे के बल पर लड़कियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं पता नहीं यह लड़की या कलाकार किस मजबूरी के तहत डांस करने को तैयार है इसका फायदा यह डायरेक्टर राक्षस उठा रहा है सरकार और महिला आयोग कहां है समाज के रक्षक कहां है