आगरालीक्स…(2 February 2022 News) सपा कार्यालय पर आपस में भिड़ गए कार्यकर्ता. दोनों ओर से जमकर हुई धक्का—मुक्की. फायरिंग…वीडियो देखें
बुधवार को मथुरा के गोवर्धन सीट से रालोद—सपा गठबंधन प्रत्याशी के गोवर्धन चौराहा स्थित कार्यालय पर कुछ कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. मामूली बात पर दोनेां ओर से जमकर धक्का मुक्की हो गई. इस बीच वहां मौजू पार्टी पदाधिकारियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया.
मामला गोवर्धन कार्यालय का है. यहां पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा पत्रकार वार्ता कर रहे थे. तभी वहां मौजूद छात्र सभा के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालांकि कार्यकर्ता किस बात पर भिड़े, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है लेकिन दोनों ओर से जमकर धक्कामुक्की की गई. कुछ लोगों का कहना है कि यहां कार्यकर्ताओं के बीच रोटी को लेकर झगड़ा हुआथा. दोनों ओर से जमकर गाली गलौज व धक्कामुक्की हुई. इस दौरान फायरिंग भी की गई. सपा नेता तनवीर अहमद ने किसी तरह मामला शांत कराया.
सपा नेता तनवीर अहमद का कहना है कि आपस में भिड़े युवक पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है वे होटल कर्मचारी हैं, जिनसे कोई लेना—देना नहीं है.