आगरालीक्स.(Agra News 8th June).. ब्रेकिंग, आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल को किया जा रहा सील, डॉक्टर डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी अधिनियम में हो रहा मुकदमा। 55 मरीज हैं भर्ती।
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान टाकीज का वीडियो सामने आने के बाद बडी कार्रवाई की गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने श्री पारस हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दिए हैं, हॉस्पिटल में 55 मरीज भर्ती हैं, इन्हें दूसरे अस्पताल भेजा जा रहा है।
महामारी एक्ट के तहत डॉ अरिंजय जैन पर मुकदमा
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि श्री पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस मामले की जांच एडीएम सिटी और एसपी सिटी को सौंपी गई है।
एडीएम सिटी को कर सकते हैं शिकायत
26 अप्रैल को आक्सीजन की कमी होने पर वीडियो में मॉक ड्रिल की बात कही जा रही है, उस दौरान आक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत नहीं हुई है, चार मरीजों की मौत हुई थी, कोई भी व्यक्ति शिकायत करना चाहे तो वह एडीएम सिटी से शिकायत कर सकता है।
यह है मामला
आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान टाकीज में 26 अप्रैल को क्या हुआ, यह हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन अपने जान पहचान वालों को क्लीनिक में बता रहे थे, इसका अब वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में डॉ अरिंजय जैन कह रहे हैं कि एक मॉकड्रिल कर के देख लेते हैं, समझ जाएंगे कौन सा मरेगा और कौन सा नहीं मरेगा, सुबह सात बजे माकड्रिल हुई, ये किसी को पता नहीं है, छट गए 22 मरीज छट गए, ये मरेंगे। नीले पड़ने लगे, 74 बचे, इन्हें टाइम मिल जाएगा और बचा लेंगे। इस वीडियो के वायरल होते ही खलबली मच गई।