आगरालीक्स……. आगरा में पोस्टर और वीडिया ने खलबली मचा दी है। जहां आम नागरिक को समानता का अधिकार प्राप्त है तथा प्रशासनिक अधिकारी जनता की सेवा के लिए तैनात हैं, वहीं एत्मादपुर के उप जिलाधिकारी जेपी सिंह के द्वारा लूट, गुंडई और अराजक तत्वों का साथ दिया जा रहा है। सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि उप जिलाधिकारी के गुंडई पूर्ण व्यवहार को लेकर विशाल सभा रविवार को 10 बजे फौजी ढाबा नगला रामबख्श पर आयोजित होगी।आगरा में एसडीएम एत्मादपुर जेपी सिंह की गुंडई के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। इस सिलसिले में रविवार को नगला रामबख्श में महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें हजारों ग्रामीण शामिल होंगे। इस दौरान एसडीएम के निलंबन को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
गुरुवार को एसडीएम ने चहेते प्रापर्टी डीलर की गाड़ी रोकने पर नगला रामबख्श निवासी सिक्योरिटी गार्ड श्योराज सिंह को बुरी तरह पीटा था। मामला खुलने के बाद खुद थाने जाकर गार्ड के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी। गार्ड के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम पंकज कुमार से की थी।
नगला रामबख्श, रहन कला, दलेल नगर, गढ़ी संपत, धौर्रा, चौगान, छलेसर, मनोहरपुर, गढ़ी रामी, गदपुरा समेत दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग महापंचायत में पहुंचेंगे।
ये हैं मांगें
– सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ एसडीएम द्वारा दर्ज कराया मुकदमा खत्म हो।
– एसडीएम को निलंबित कर तहसील से हटाया जाए।
– एसडीएम के खिलाफ गार्ड से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हो।
Leave a comment