आगरालीक्स…यह मुंबई की बारिश है जनाब, कार ही डूब गई, लोगों ने कहा कार ने किया सुसाइड, पढे क्या है मामला. क्लिक करें.
मुंबई में मानसून की बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
ये है मामला
मुंंबई के घाटकोपर की कामा लेन में रामनिवास सोसायटी है। इस सोसायटी में एक कुआं था, इसे कंकरीट से पाट दिया गया और उस पूरे हिस्से को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
कुए की दीवार ढही, कार देखते ही देखते गडढे में समा गई
रविवार को सुबह नौ बजे कुए की दीवार ढह गई, बारिश में कुए की दीवार ढहने से कुए का हिस्सा अंदर चला गया उसी पर कार पार्क की गई थी। लोगों की आंखों के सामने कुए में ही कार समा गई। इसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तेजी से आ रही लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह—तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी का कहना है कि बीएमसी की व्यवस्थाओं के आगे कार ने सुसाइड कर लिया तो वहीं कोई इसे भयानक वीडियो करार दे रहा है. किसी का कहना है कि अच्छा हुआ कार के अंदर कोई नहीं है. एक व्यक्ति ने तो वीडियो को लेकर कहा है कि ये केवल मुंबई में ही हो सकता है.