आगरालीक्स…नाचते—नाचते दूल्हे के भाई की हो गई मौत. दोस्त समझते रहे मजाक…देखें वीडियो
यूपी के एटा में एक 24वर्षीय युवक की डीजे पर नाचते नाचते मौत हो गई. युवक दूल्हे का भाई था. डीजे पर डांस चल रहा थ कि तभी नाचते—नाचते वह जमीन पर लेट गया. दोस्त मजाक समझते रहे लेकिन जब देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
घटना राजा का रामपुर मोहल्ला गढ़ी वैश्यान की है. यहां रहने वाले संजू पुत्र श्रीकृष्ण शाहजहांपुर में रहने वाले अपने भाई के शादी समारोह में गया था. शादी समारोह के दौरान ही डीजे पर डांस चल रहा था और सभी लोग नाच रहे थे. संजू भी उत्साह के साथ यहां डांस कर रहा था कि अचानक वह डांस करते करते लेट गया. साथ नाच रहे अन्य लोग समझे कि वह मजाक कर रहा है लेकिन जब देर तक उसमें कोई हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठ सका, यह देखते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
फौरन ही संजू को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दूल्हे के भाई की मौत की खबर से शादी की खुशियों में खलल पड़ गया. परिवारीजनों में चीत्कार मच गई. चिकित्सकों के अनुसार हार्ट अटैक आने के कारण युवक की मौत हुई है.