आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में फिर चूक. नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ा. वीडियो देखें…
आगरा में ताजमहल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सुरक्षा में चूक के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. एक दिन पहले पर्यटकों द्वारा अपने देश का झंडा लहराने का मामला सामने आया तो वहीं आज ताजमहल के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ा. लोगों ने ड्रोन को उड़ता देखा और इसका वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
लोग एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल भी उठा रहे हैं. वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ जांच में जुट गए हैं. हालांकि अभी ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चल सका है. यह वीडियो दक्षिणी गेट के पास मुख्य मार्ग से बने हुए हैं.